कोरोना.... मेरा अनुभव
कोरोना .... मेरा अनुभव
🔹 मैं अपना अनुभव शेयर कर रहा हु।
🔹 में ऐसे विषय पर चर्चा कर रहा हु जो लोग कम जानते हैं।
🔴 कोरोना से बचना
🔹 इस विषय पर सबको जानकारी हैं इसलिए मैं ज्यादा नही लिखना चाहता हु।
🔹 अपनी सावधानी में गलती ना करे और इस बीमारी को हल्के में ना ले।
🔴 Early Diagnosis
अगर एक बिल्डिंग में आग लगती है, तीन प्रकार के फैमिली उस पर अलग अलग एक्शन लेते जैसे.....
🔹 घर-१...पानी एक घंटे बाद डालते हैं।
🔹 घर-२... पानी तीन घंटे बाद डालते हैं।
🔹 घर-३...पानी पांच घंटे बाद डालते हैं।
✅✅✅ आप जानते क्या होने वाला हैं।
जब आपको बुखार के साथ, कोई भी एक और लक्षण जैसे.....
▪️ सर्दी
▪️ खांसी
▪️ बदन दर्द
🙏🏻🙏🏻🙏🏻 जल्द से जल्द कोरोना की टेस्ट करना चाहिए।
हर बीमारी में डॉक्टर पास जल्दी जाना चाहिए।
🔴 डॉक्टर की सलाह फॉलो किजये
🔹 अगर आप कोरोना पॉजिटिव हैं तो एलोपैथिक डॉक्टर की सलाह फॉलो करना चाहिए।
🔹 अगर आपको बीमारी के लक्षण कम हैं या आप होम क्वारंटाइन हैं तो भी आप १४ दिन तक डॉक्टर के संपर्क में रहना चाहिए।
🔴 कुछ तयारी करनी चाहिए
🔹 अगर आप को लक्षण ज्यादा हैं ......
▪️ तेज बुखार
▪️ CT स्कैन पर निमोनिया
▪️ ब्लड रिपोर्ट में परेशानी
तो कुछ मेडिसिन आप को लग सकती जो easily उपलध नही है। उसका अरेंजमेंट करना चाहिए।
🔴 कोरोना के बाद
🔹 अगर आपको ऑक्सीजन की जरूरत पड़ी या CT स्कैन पर निमोनिया हैं तो आगे आपके lung में fibrosis की परेशानी आ सकती हैं।
🔹 आप ने lung की exercise करनी चाहिए और तीन महीने तक डॉक्टर के सलाह अनुसार फॉलो करना चाहिए।
डॉ आशीष अग्रवाल, child specalist, नांदेड़
Comments
Post a Comment